Recently, in the 4-match Test series played between Team India and England, Team India defeated England 3–1 and took possession of the series. After the defeat in the Test series, for the first time, the team captain Joe Root has reacted on his team. Root said that even though his team has lost in India, does'nt make England Test Team a bad one.
अभी हाल ही में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3-1 से हराकर सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया। टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद पहली बार टीम के कप्तान जो रूट ने अपनी टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी है। रूट ने कहा की भले ही उनकी टीम भारत में हार गयी हो लेकिन उनकी टीम ख़राब नहीं है।
#IndvsEng #JoeRoot #TeamIndia